मुरमुरे का स्वादिष्ट गजब का नाश्ता सिर्फ 10 मिनट में बनायें घरवाले कहंगे पहले क्यों नहीं खिलाया | सुबह का हेल्दी नाश्ता

Quick And Healthy Breakfast Recipe

दोस्तों आज हम शेयर कर रहे हैं मुरमुरे का बहुत गजब स्वादिष्ट नाश्ता यह नाश्ता बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद आएगा तो चलिए जानते हैं आज के नाश्ते की रेसपी के बारे में.

Healthy Breakfast Recipe Ingredients (सामग्री)

  • 250 ग्राम मुरमुरे
  • 2 टीस्पून तेल
  • ½ टीस्पून राई
  • 2 टेबल स्पून मूंगफली
  • 1/4 टीस्पून जीरा
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 8-10 करी पत्ते
  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  • 1 टमाटर मीडियम साइज़ का बारीक कटा हुआ
  • ½ टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टीस्पून चीनी
  • स्वाद के अनुसार नमक
  • ½ कप बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • ½ नींबू का रस

Quick And Healthy Breakfast Recipe (विधि)

Quick And Healthy Breakfast Recipe

इस नाश्ते को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 250 ग्राम मुरमुरे लीजिए और इनको पानी से अच्छे से धो लीजियें.

इस नाश्ते को भी पढ़ें – गेहूं के आटे से बनाएं इतना कुरकुरा टेस्टी नाश्ता की सभी पूछेंगे कैसे बनाया

मुरमुरे धोने के बाद अब इनको छलनी में डालकर इनका पानी निकाल दीजियें.

अब गैस पर एक कढ़ाई रखीए और इसमें डालियें 2 टीस्पून तेल और तेल को अच्छे से गर्म होने दीजियें.

तेल गर्म होने के बाद अब इसमें डालियें ½ टीस्पून राई और राई को थोड़ा चटकने दीजियें.

राई चटकने के बाद अब इसमें डालियें 2 टेबल स्पून मूंगफली और इनको चलाते हुए हल्का भून लीजियें.

मूंगफली को हल्का भूनने के बाद अब इसमें डालियें 1/4 टीस्पून जीरा, 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई, 8-10 करी पत्ते और चलाते हुए इनको अच्छे से मिला लीजियें.

अब इसमें डालियें 1 प्याज बारीक कटा हुआ और प्याज को मुलायम होने तक अच्छे से भून लीजियें.

प्याज भूनने के बाद अब इसमें डालियें 1 टमाटर मीडियम साइज़ का बारीक कटा हुआ और चलाते हुए टमाटर को थोड़ा नरम होने तक पका लीजियें.

टमाटर पकाने के बाद अब इसमें डालियें ½ टीस्पून हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून चीनी और चीनी को मेल्ट होने तक पका लीजियें.

चीनी मेल्ट होने के बाद अब इसमें डालियें भीगे हुए मुरमुरे, स्वाद के अनुसार नमक और चलाते हुए हल्के हाथों से इनको मिला दीजियें.

मुरमुरे मिलाने के बाद अब इसमें डालियें ½ कप बारीक कटा हुआ हरा धनिया, ½ नींबू का रस और इनको अच्छे से मिला दीजियें.

इसके बाद गैस बंद कर दीजिए और कढ़ाई को ढक कर 1 मिनट के लिए छोड़ दीजियें.

इस नाश्ते को भी पढ़ें – 10 मिनट में बनायें परफेक्ट तरीके से फुली फुली आलू मसाला पूरी इस नयें अंदाज में

1 मिनट बाद गरमा-गर्म मुरमुरे का स्वादिष्ट नाश्ता सर्व करने के लिए तैयार हैं.

Leave a Comment