जब इस नये और युनीक तरीके से बनाएंगे चटपटी कद्दू की सब्जी तो सभी उंगलियां चाटते रह जाएंगे

Best Kaddu Ki Sabji Recipe In Hindi

दोस्तों आज हम शेयर कर रहे हैं चटपटी खट्टी मीठी कद्दू की बहुत ही टेस्टी सब्जी इस नये और युनीक तरीके से तो चलिए जानते हैं कद्दू की सब्जी बनाने की विधि के बारे में.

Kaddu Ki Sabji Recipe Ingredients (सामग्री)

  • 500 ग्राम कद्दू छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 बड़े टुकड़ों में कटा हुआ टमाटर
  • 1 इंच अदरक के टुकड़े
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 बँच हरा धनिया
  • 1 टेबल स्पून साबुत धनिया
  • ½ टेबलस्पून जीरा
  • 2 टेबलस्पून तेल
  • ½ टेबलस्पून सौंफ
  • ½ टेबलस्पून मेथी दाना
  • ½ टेबलस्पून जीरा
  • 2 पिन्च हींग
  • 1.5 टेबल स्पून धनिया पाउडर
  • 1 टेबल स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • ½ टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • ½ टेबलस्पून हल्दी पाउडर
  • स्वाद के अनुसार नमक
  • 1 गिलास पानी
  • ½ टेबलस्पून गर्म मसाला पाउडर
  • 1 टेबलस्पून अमचूर पाउडर
  • 1 टेबलस्पून चीनी
  • 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • थोड़ा सा कटा हुआ अदरक

कद्दू की मसालेदार सब्जी बनाने की विधि (Kaddu Ki Sabji Recipe In Hindi)

Best Kaddu Ki Sabji Recipe In Hindi

इस सब्जी को बनाने के लिए 500 ग्राम कद्दू को सबसे पहले लंबा-लंबा पतला-पतला काट लीजए और काटने के बाद इनके बीजों को हटा दीजियें.

इस सब्जी की रेसपी को भी पढ़ें – दही प्याज की सब्जी एक बार इस नए तरीके से बना कर देखिए उंगलिया चाटते रह जाएंगे

अब कद्दू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजियें.

अब एक मिक्सर जार लीजिए और इसमें डालियें 1 बड़े टुकड़ों में कटा हुआ टमाटर, 1 इंच अदरक के टुकड़े, 2 हरी मिर्च, 1 बँच हरा धनिया, 1 टेबल स्पून साबुत धनिया, ½ टेबलस्पून जीरा और इनको पीस लीजियें.

अब गैस पर एक कढ़ाई रखीए और इसमें डालियें 2 टेबलस्पून तेल और तेल को गर्म होने दीजियें.

इस सब्जी की रेसपी को भी पढ़ें – आलू की सब्जी तो आपने हजारों बार बनाई होगी एकबार नये तरीके से बनाकर देखिए सभी तारीफ करेंगे 

तेल गर्म होने के बाद फिर इसमें डालियें ½ टेबलस्पून सौंफ, ½ टेबलस्पून मेथी दाना, ½ टेबलस्पून जीरा, 2 पिन्च हींग और इन सभी मसालों को चटकने दीजियें.

मसालें चटकने के बाद फिर इसमें डालियें टमाटर, अदरक का पीसा हुआ पेस्ट और चलाते हुए इनको 2 मिनट तक भून लीजियें.

2 मिनट पेस्ट को भूनने के बाद फिर इसमें डालियें 1.5 टेबल स्पून धनिया पाउडर, 1 टेबल स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, ½ टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर, ½ टेबलस्पून हल्दी पाउडर, स्वाद के अनुसार नमक और इन सभी मसालों को 3 मिनट तक भून लीजियें.

इस सब्जी की रेसपी को भी पढ़ें – भरवा बैंगन की सब्जी इस नए तरीके से बनाएंगे तो सारे पुराने तरीके भुल जाएंगे

मसालों को भूनने के बाद फिर इसमें डालियें कट किया हुआ कद्दू, 1 गिलास पानी और इनको मिला दीजियें.

अब सब्जी को ढक कर 7-8 मिनट तक पका लीजिए और बीच-बीच में एक से दो बार सब्जी को चला लीजिएगा.

सब्जी को अच्छे से पकाने के बाद फिर इसमें डालियें ½ टेबलस्पून गर्म मसाला पाउडर, 1 टेबलस्पून अमचूर पाउडर, 1 टेबलस्पून चीनी और चलाते हुए चीनी घुलने तक सब्जी को पका लीजियें.

चीनी घुलने के बाद फिर सब्जी को ढक कर 2 मिनट तक पका लीजियें.

सब्जी को 2 मिनट पकाने के बाद फिर इसमें डालियें 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च, थोड़ा सा कटा हुआ अदरक, और चलाते हुए इनको अच्छे से मिला दीजियें.

इस सब्जी की रेसपी को भी पढ़ें – लौकी की सब्जी एक बार इस तरीके से बनाकर देखीए टेस्टी इतनी की खाने बाले उंगलिया चाटते रह जाएगें 

कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी तैयार हैं सर्व करने के लिए एक बार इस रेसपी को आप जरूर ट्राई करिएगा.

Seema

में सीमा एक आम सी गृहिणी हूँ 12 साल की उम्र से ही में अपनी मोम के साथ खाना बनाने में हेल्प करने लगी थी मुझे बहुत अच्छा लगता था उनका खाना बनाने का तरीका उनसे मैंने काफी कुछ सीखा अब वो नहीं हैं इस दुनिया में मुझे भारतीय खाने से एक अलग सा लगाव हैं और मेरी हॉबी भी तरह-तरह के खाना पकाना हैं और में हर तरह के स्वादिष्ट खाने बनाने की पूरी कोशिश करती हूँ जयहिंद बंदे मातरम I Love India. "supertastybreakfastrecipe.com" के जरीए में आप सभी के साथ अपना अनुभव शेयर करना चाहती हूँ उम्मीद करती हूँ यहा आपको वो सारे स्वाद मिलेगें जो आपके दिल को छू जाएगें धन्यबाद.

Leave a Comment