5 मिनट में गेहूं के आटे से बनाएं इतना कुरकुरा व चटपटा नाश्ता कि बच्चे हो या बड़े सब पूछेंगे कैसे बनाया | Healthy Breakfast Recipe

Healthy Breakfast Recipe In HIndi

दोस्तों आज हम शेयर कर रहे हैं बहुत ही आसान और झटपट बनने बाले एकदम नये नाश्ते की रेसपी ये नाश्ता खाने में एकदम कुरकुरा और चटपटा लगता हैं तो चलिए जानते हैं इस Healthy Breakfast Recipe के बारे में.

Healthy Breakfast Recipe In Hindi Ingredients (सामग्री)

  • 1 कप गेहूं का आटा
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  • 1 टमाटर बारीक कटा हुआ (बीज निकला हुआ)
  • 1 इंच अदरक कद्दूकस किया हुआ
  • ½ टीस्पून कुटी हुई लाल मिर्च
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • स्वाद के अनुसार नमक
  • 4 व्हाइट ब्रेड पीसी हुई
  • थोड़ा सा बेकिंग सोडा
  • थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • 1.5 कप पानी
  • फ्राई करने के लिए तेल

Aate Ka Nashta Recipe (नाश्ता बनाने की विधि)

Healthy Breakfast Recipe In HIndi

इस नाश्ते को बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल लीजिए और इसमें डालियें 1 कप गेहूं का आटा, 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई, 1 प्याज बारीक कटा हुआ, 1 टमाटर बारीक कटा हुआ (बीज निकला हुआ), 1 इंच अदरक कद्दूकस किया हुआ, ½ टीस्पून कुटी हुई लाल मिर्च, 1 टीस्पून जीरा, 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर, स्वाद के अनुसार नमक, 4 व्हाइट ब्रेड पीसी हुई, थोड़ा सा बेकिंग सोडा, थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया और अब थोड़ा-थोड़ा कर के इसमें 1.5 कप पानी डालियें और सभी चीजों को अच्छे से मिलाते हुए इसका एक पकोड़े के बेटर जैसा घोल बनाकर तैयार कर लीजियें.

यह नाश्ते की रेसपी भी पढ़ें – गेहूं के आटे से बनाएं इतना टेस्टी नाश्ता जिसे आप रोज बनाकर खाना चाहेंगे

अब नाश्ते को फ्राई करने के लिए एक पैन में तेल डालियें और तेल को अच्छे से गर्म कर लीजियें.

तेल गर्म होने के बाद अब आटे के घोल में से 1-1 बड़ा चम्मच भरकर घोल लीजिए और इसे पैन थोड़ी-थोड़ी दूरी पर डालते जाइए जितना पैन में आ जायें.

अब नाश्ते को एक साइड से लो मीडियम आंच पर 2-3 मिनट तक सेक लीजियें.

एक साइड से 2-3 मिनट तक सेकने के बाद अब नाश्ते को दूसरी तरफ पलट दीजिए और दूसरी साइड से भी नाश्ते को गोल्डन होने तक सेक लीजियें.

नाश्ता दोनों साइड से अच्छे से गोल्डन और क्रिस्पी होने के बाद अब इसे एक प्लेट में निकाल लीजिए और बाकि के बचे हुए घोल से आप इसी प्रकार नाश्ता फ्राई कर के तैयार कर लीजियें.

यह नाश्ते की रेसपी भी पढ़ें – जब रोटी सब्जी बनाने का मन ना करे तो 5 मिनट में गेहूं के आटे से ये बना ले

गेहूं के आटे से बना बहुत ही टेस्टी नाश्ता बनकर तैयार हैं आप इस नाश्ते को सॉस और हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

Leave a Comment