अगर खाने का स्वाद दस गुना बढ़ाना हैं तो सिर्फ 10 मिनट में बनाएं इस चिल्ली ऑइल रेसपी को | Best Chilli Oil Recipe

Best Chilli Oil Recipe In Hindi

दोस्तों आज हम ऑइल की एक ऐसी रेसपी लेकर आए हैं जिसे आपने एक बार बना लिया तो आपकी रोजाना की जो सब्जी हैं या दाल हैं या कोई भी रेसपी हो उसमें इस चिल्ली ऑइल को डालियें ये ऑइल आपके खाने का स्वाद दस गुना बढ़ा देगा तो चलिए जानते हैं इस चिल्ली ऑइल रेसपी के बारे में.

Best Chilli Oil Recipe Ingredients (सामग्री)

  • 1 कप कुकिंग ऑइल
  • 1/4 कप दरदरा पीसा हुआ लहसुन
  • ½ कप कुटी हुई लाल मिर्च
  • 2 टेबल स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 1 इंच दाल चीनी का टुकड़ा
  • 2 चक्र फूल
  • 1 टीस्पून चीनी
  • 1 टीस्पून नमक
  • 1 टीस्पून डार्क सोया सॉस

Best Chilli Oil Recipe In Hindi (चिल्ली ऑइल रेसपी)

Best Chilli Oil Recipe In Hindi

इस रेसपी को बनाने के लिए सबसे पहले पैन में 1 कप कुकिंग ऑइल डालियें और इसे अच्छे से गर्म होने दीजियें.

इस बात का ध्यान रखें हमें सरसों के ऑइल का इस्तमाल नहीं करना हैं क्यों की इस रेसपी में हमें बहुत ज्यादा स्ट्रॉंग ऑइल नहीं लेना हैं.

ऑइल अच्छे से गर्म होने के बाद अब गैस की आंच एकदम धीमी कर दीजियें.

अब ऑइल में डालियें 1/4 कप दरदरा पीसा हुआ लहसुन और इसे लगातार चलाते हुए ब्राउन होने तक भून लीजीयें.

लहसुन ब्राउन होने के बाद अब गैस की आंच बंद कर दीजियें.

अब ऑइल में डालियें ½ कप कुटी हुई लाल मिर्च, 2 टेबल स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, 1 इंच दाल चीनी का टुकड़ा, 2 चक्र फूल, 1 टीस्पून चीनी, 1 टीस्पून नमक, 1 टीस्पून डार्क सोया सॉस और इन सभी चीजों को ऑइल के साथ अच्छे से मिक्स कर  दीजियें.

यह रेसपी भी पढ़ें – मूली की सब्जी नये तरीके से बनाकर देखिए उंगलिया क्या प्लेट भी चाट जाएंगे बार बार इस सब्जी को बनाएंगे

ऑइल का इस्तमाल कैसे करें

जब भी आपने कोई सब्जी बनाई हो या फिर दाल या नूडल बनाए हो या कोई सलाद बनाया हो और उसे सर्व करने वाले हो तो सर्व करने से पहले उसमें ऊपर से ½ टीस्पून या 1 टीस्पून ये चिल्ली ऑइल डाल दीजिए और अच्छे से चलाते हुए मिला दीजियें.

ये चिल्ली ऑइल आपके खाने का स्वाद दस गुना बढ़ा देगा.

इस चिल्ली ऑइल को ठंडा कर के आप एयर टाइट कंटेनर में भर कर रूम टेंपरेचर पर रख दो या आप चाहें तो इसे फ्रिज में भी रख सकते हैं और एक साल तक आप इस ऑइल का इस्तमाल कर सकते हैं.

यह रेसपी भी पढ़ें – टमाटर की चटनी तो बहुत बार खायी होगी एक बार टमाटर का भरता खाकर देखिए आपके खाने का स्वाद दस गुना बढ़ जाएगा

Leave a Comment