सिर्फ 10 मिनट में आलू और सूजी से बनाएं बहुत ही टेस्टी नाश्ता कम तेल में | Best Breakfast Recipe With Suji

Best Breakfast Recipe With Suji

दोस्तों आज हम लेकर आए हैं बहुत ही टेस्टी नाश्ता और टेस्टी होने के साथ ही ये नाश्ता बहुत हेल्थी भी हैं बड़े और बच्चे सभी इस नाश्ते को बहुत पसंद करेगें तो चलिए जानते हैं आज की Supertastybreakfastrecipe के बारे में.

Ingredients

  • 3 कच्चे आलू
  • 1 गाजर
  • थोड़ी सी बीन्स
  • थोड़ी सी पालक
  • 1 प्याज
  • थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • ½ टीस्पून नमक
  • 1 टीस्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • ½ टीस्पून अजवाइन
  • ½ टीस्पून साबुत जीरा
  • 4 टेबल स्पून बारीक सूजी
  • 2 टेबल स्पून बेसन
  • 2 टेबल स्पून कॉर्नफ्लोर
  • 5 पनीर के क्यूबस
  • हल्का सा बटर
  • हल्का सा कुकिंग ऑइल

Directions:

Best Breakfast Recipe With Suji

इस नाश्ते को बनाने के लिए सबसे पहले 3 कच्चे आलू को अच्छे से धोकर छील लीजियें.

यह भी पढ़ें – जब कभी रोटी सब्जी बनाने का मन ना हो तो बनाए ये स्वादिष्ट नाश्ता जो सभी का मन जीत ले

आलू छीलने के बाद अब ग्रेटर की मदद से आलू को ग्रेट कर लीजिए और ग्रेट करने के लिए ग्रेटर की मोटी वाली साइड का इस्तमाल कीजिएगा.

तीनों आलू को ग्रेट करने के बाद अब इनको दो से तीन बार पानी से अच्छे से धो लीजिए जिससे की आलू का स्टार्च निकल जायें.

अब ग्रेट किए आलू के लच्छों को हाथों की मुट्ठी में दबा-दबाकर इनका पानी निकाल दीजिए और इनको फिर से एक बाउल में साफ पानी भरकर उसमें डाल दीजियें जिससे की आलू काले ना पड़े.

अब नाश्ते में डालने के लिए कुछ सब्जियां लीजिए तो सब्जियों में हमने 1 गाजर, थोड़ी सी बीन्स, थोड़ी सी पालक और 1 प्याज ली हैं और अब इन सभी सब्जियों को पानी से अच्छे से धो लीजियें.

अब गाजर को ग्रेटर से ग्रेट कर लीजिए और प्याज को पतले-पतले स्लाइस में कट कर लीजिए और बीन्स, पालक को बारीक काट लीजियें.

यह भी पढ़ें – कच्चे पोहे से 15 मिनट में बनाएं हल्का-फुल्का Summer Special टेस्टी नाश्ता

अब आलू के लच्छों को पानी में से बहार निकाल कर अच्छे से निचोड़ कर इनका पानी निकाल कर एक अलग सूखे बाउल में डाल दीजियें.

आलू के लच्छे डालने के बाद अब बाउल में डालियें कट की हुई सारी सब्जियाँ, प्याज सहित और अच्छे से सारी सब्जियों को आलू के लच्छों के साथ मसलत्ते हुए मिक्स कर लीजियें.

सब्जियों को आलू के लच्छों के साथ मिक्स करने के बाद अब इसमें डालियें थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया, ½ टीस्पून नमक, 1 टीस्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च, ½ टीस्पून अजवाइन, ½ टीस्पून साबुत जीरा और अब इन सभी मसालों को आलू और सब्जियों के साथ अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

सभी मसालों को मिक्स करने के बाद अब इसमें डालियें 4 टेबल स्पून बारीक बाली सूजी और अगर आपके पास मोटी बाली सूजी हैं तो आप उसे मिक्सर जार में डाल कर एकदम बारीक पीस लीजिएगा.

सूजी डालने के बाद अब इसमें डालियें 2 टेबल स्पून बेसन, 2 टेबल स्पून कॉर्नफ्लोर और अब इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

बेसन, और कॉर्नफ्लोर मिक्स करने के बाद अब इस मिश्रण के ऊपर हल्का सा पानी छिड़क दीजिए और मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लीजिए और अब इस मिश्रण को 5 मिनट रेस्ट के लिए छोड़ दीजियें.

अब गैस पर एक नॉन स्टिक पैन रखीए और उसके ऊपर हल्का सा बटर डाल दीजिए और बटर डालने के बाद अब हाथ में थोड़ा सा मिश्रण लीजियें.

अब मिश्रण को पैन के बीच में डालियें और पलटे की मदद से मिश्रण को चारों तरफ से गोल कर लीजिए चीले की तरह और अब चीले के ऊपर 5 पनीर के क्यूबस रख दीजिए और ऊपर से हल्का सा कुकिंग ऑइल छिड़क दीजिए और चीले को उलटते-पलटते हुए दोनों साइड से अच्छे से पका लीजियें.

दोनों साइड से चीला पकाने के बाद अब इसे एक प्लेट में निकाल लीजियें और अब इसी तरीके से बचे हुए मिश्रण से पतले-पतले चीले बनाकर तैयार कर लीजियें.

यह भी पढ़ें – सुबह की जलदबाजी में जब कुछ समझ ना आए और कुछ अलग खाने का मन हो तो बनाए ये स्वाद से भरपूर नाश्ता 

नाश्ता बनकर तैयार हैं इस नाश्ते को आप मायोनीज़ और हरे धनिये की चटनी के साथ सर्व कीजिएगा.

Seema

में सीमा एक आम सी गृहिणी हूँ 12 साल की उम्र से ही में अपनी मोम के साथ खाना बनाने में हेल्प करने लगी थी मुझे बहुत अच्छा लगता था उनका खाना बनाने का तरीका उनसे मैंने काफी कुछ सीखा अब वो नहीं हैं इस दुनिया में मुझे भारतीय खाने से एक अलग सा लगाव हैं और मेरी हॉबी भी तरह-तरह के खाना पकाना हैं और में हर तरह के स्वादिष्ट खाने बनाने की पूरी कोशिश करती हूँ जयहिंद बंदे मातरम I Love India. "supertastybreakfastrecipe.com" के जरीए में आप सभी के साथ अपना अनुभव शेयर करना चाहती हूँ उम्मीद करती हूँ यहा आपको वो सारे स्वाद मिलेगें जो आपके दिल को छू जाएगें धन्यबाद.

Leave a Comment