सिंपल मसालों से आलू भिंडी की सब्जी एकबार बनाएंगे तो सारे पुराने तरीके भूल जाएंगे | Simple Aloo Bhindi Recipe In Hindi

Simple Aloo Bhindi Recipe In Hindi

तो दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं चटपटी मसालेंदार आलू भिंडी की बहुत ही टेस्टी सब्जी तो चलिए जानते हैं आलू भिंडी की सब्जी बनाने की विधि के बारे में.

Bhindi Recipe In Hindi Ingredients (सामग्री)

  • 250 ग्राम भिंडी
  • 3 टेबलस्पून सरसों का तेल
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 2 पिन्च हींग
  • 1 बारीक कटी हुई प्याज
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1 टेबल स्पून अदरक,लहसुन का पेस्ट
  • ½ टेबलस्पून हल्दी पाउडर
  • 2 कच्चे आलू छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए
  • 2 बारीक कटे हुए टमाटर
  • 1 टीस्पून नमक
  • ½ टीस्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • ½ टीस्पून तीखी लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टेबल स्पून धनिया पाउडर
  • 2 टेबल स्पून भुना हुआ बेसन
  • 1.5 गिलास पानी
  • ½ टीस्पून गर्म मसाला पाउडर
  • ½ टीस्पून अमचूर पाउडर
  • थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया

आलू भिंडी की सब्जी बनाने की विधि (Simple Aloo Bhindi Recipe In Hindi)

Simple Aloo Bhindi Recipe In Hindi

इस सब्जी को बनाने के लिए 250 ग्राम भिंडी लीजियें.

इस सब्जी की रेसपी को भी पढ़ें – आलू की सब्जी तो आपने हजारों बार बनाई होगी एकबार नये तरीके से बनाकर देखिए सभी तारीफ करेंगे

अब भिंडी को धोकर कपड़े से अच्छे से पोंछ लीजियें.

अब चाकू की मदद से भिंडी के ऊपर और नीचे के किनारों को कट करके हटा दीजियें.

अब सारी भिंडी को दो से तीन टुकड़ों में कट कर लीजियें

अब गैस पर एक कढ़ाई रखीए और इसमें डालियें 3 टेबलस्पून सरसों का तेल और तेल को अच्छे से गर्म होने दीजियें.

इस सब्जी की रेसपी को भी पढ़ें – एक बार अरबी के पत्तों को इस नए तरीके से बना कर देखिए नॉनवेज पनीर भी फीका लगेगा

तेल अच्छे से गर्म होने के बाद अब इसमें डालियें कटी हुई भिंडी और कलछी से चलाते हुए भिंडी को 5 मिनट तक फ्राई कर लीजियें.

भिंडी को 5 मिनट फ्राई करने के बाद अब इनको एक प्लेट में निकाल लीजियें.

अब कढ़ाई के बचे हुए तेल में डालियें 1 टीस्पून जीरा, 2 पिन्च हींग और इनको कुछ सेंकड़ के लिए भून लीजियें.

जीरा और हींग को कुछ सेंकड़ भूनने के बाद अब इसमें डालियें 1 बारीक कटी हुई प्याज, 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई और इनको 1 मिनट तक भून लीजियें.

प्याज और हरी मिर्च को 1 मिनट भूनने के बाद अब इसमें डालियें 1 टेबल स्पून अदरक,लहसुन का पेस्ट और इनको चलाते हुए 1 मिनट तक भून लीजियें.

पेस्ट भूनने के बाद अब इसमें डालियें ½ टेबलस्पून हल्दी पाउडर और चलाते हुए हल्दी को मसालों में मिला दीजियें.

हल्दी मिलाने के बाद अब इसमें डालियें छिले हुए 2 कच्चे आलू छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए और आलू को मसालों के साथ अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

आलू मिक्स करने के बाद अब धीमी आंच कर दीजिए और कढ़ाई को ढक कर आलू को 3 मिनट तक पका लीजियें.

आलू को 3 मिनट पकाने के बाद अब इसमें डालियें 2 बारीक कटे हुए टमाटर, 1 टीस्पून नमक और इनको अच्छे से मिला दीजिए और मिलाने के बाद कढ़ाई को कवर करके 5 मिनट तक टमाटर को पका लीजियें.

इस सब्जी की रेसपी को भी पढ़ें – लौकी की सब्जी एक बार इस तरीके से बनाकर देखीए टेस्टी इतनी की खाने बाले उंगलिया चाटते रह जाएगें

टमाटर को 5 मिनट पकाने के बाद अब इसमें डालियें ½ टीस्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, ½ टीस्पून तीखी लाल मिर्च पाउडर, 1 टेबल स्पून धनिया पाउडर और इन सभी मसालों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए और 2-3 मिनट तक भून लीजियें.

मसालों को 3 मिनट भूनने के बाद अब इसमें डालियें 2 टेबल स्पून भुना हुआ बेसन और बेसन को आलू और मसालों के साथ अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

अब सब्जी में ग्रेवी करने के लिए डालियें 1.5 गिलास पानी और साथ में डालियें फ्राई कि हुई भिंडी, ½ टीस्पून गर्म मसाला पाउडर, ½ टीस्पून अमचूर पाउडर और इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

अब कढ़ाई को कवर करके ग्रेवी को 4 मिनट तक पका लीजियें.

4 मिनट बाद अब ग्रेवी में डालियें थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया और मिला दीजिए और फिर गैस बंद कर दीजियें.

इस सब्जी की रेसपी को भी पढ़ें – गर्मी में भिंडी एक बार हमारे तरीके से बनाकर देखिए सब उंगलियां चाट जाएंगे

सिंपल मसालों के साथ बहूत ही टेस्टी आलू भिंडी की सब्जी बनकर तैयार हैं आप इस सब्जी को एक बार बनाकर जरूर ट्राई करिएगा.

Seema

में सीमा एक आम सी गृहिणी हूँ 12 साल की उम्र से ही में अपनी मोम के साथ खाना बनाने में हेल्प करने लगी थी मुझे बहुत अच्छा लगता था उनका खाना बनाने का तरीका उनसे मैंने काफी कुछ सीखा अब वो नहीं हैं इस दुनिया में मुझे भारतीय खाने से एक अलग सा लगाव हैं और मेरी हॉबी भी तरह-तरह के खाना पकाना हैं और में हर तरह के स्वादिष्ट खाने बनाने की पूरी कोशिश करती हूँ जयहिंद बंदे मातरम I Love India. "supertastybreakfastrecipe.com" के जरीए में आप सभी के साथ अपना अनुभव शेयर करना चाहती हूँ उम्मीद करती हूँ यहा आपको वो सारे स्वाद मिलेगें जो आपके दिल को छू जाएगें धन्यबाद.

Leave a Comment