3 in 1 पकोड़ा Recipe एक बार नए तरीके से बनाकर देखिए सभी तारीफ करेंगें

paneer pakoda banane ki recipe in hindi

तो दोस्तों आज हम शेयर कर रहे हैं बहुत ही अलग और नये तरीके के 3 in 1 पकोड़े की रेसपी जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगते हैं तो जानते हैं पकोड़े बनाने की विधि के बारे में.

Paneer Pakoda Recipe In Hindi Ingredients (सामग्री)

  • 150 ग्राम पनीर लंबे पीसेज में कटा हुआ
  • थोड़ा सा लाल मिर्च पाउडर
  • थोड़ा सा नमक
  • 1 प्याज लंबा-लंबा कटा हुआ
  • 1 कच्चा आलू कद्दूकस किया हुआ
  • 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • 1 इंच अदरक ग्रेट किया हुआ
  • ½ टीस्पून जीरा
  • ½ टीस्पून हल्दी पाउडर
  • ½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • ½ टेबलस्पून धनिया पाउडर
  • स्वाद के अनुसार नमक
  • थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • ½ कप बेसन
  • 2 टेबलस्पून चावल का आटा
  • थोड़ा सा पनीर कद्दूकस किया हुआ
  • पकोड़े फ्राई करने के लिए तेल

Paneer Pakoda Banane Ki Recipe In Hindi  (पकोड़े बनाने की विधि)

paneer pakoda banane ki recipe in hindi

पकोड़े बनाने के लिए सबसे पहले 150 ग्राम पनीर को लंबे-लंबे पीसेज में काट लीजियें.

यह नाश्ते की रेसपी भी पढ़ें – जब रोटी सब्जी बनाने का मन ना करे तो 5 मिनट में गेहूं के आटे से ये बना ले

अब कट किए हुए पनीर के पीसेज में डालियें थोड़ा सा लाल मिर्च पाउडर, थोड़ा सा नमक और इनको अच्छे से मिला लीजियें.

अब एक बाउल लीजिए और इसमें डालियें 1 प्याज लंबा-लंबा कटा हुआ, 1 कच्चा आलू कद्दूकस किया हुआ, 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च, 1 इंच अदरक ग्रेट किया हुआ, ½ टीस्पून जीरा, ½ टीस्पून हल्दी पाउडर, ½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, ½ टेबलस्पून धनिया पाउडर, स्वाद के अनुसार नमक, थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया और इन सभी चीजों को हाथों से मसलत्ते हुए अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

सभी चीजों को मिक्स करने के बाद फिर इसमें डालियें ½ कप बेसन, 2 टेबलस्पून चावल का आटा, थोड़ा सा पनीर कद्दूकस किया हुआ और इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

बेसन, चावल और पनीर मिक्स करने के बाद फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालियें और मिलाते जाइए और एक गाढ़ा बेटर बनाकर तैयार कर लीजियें.

अब पकोड़ों को फ्राई करने के लिए कढ़ाई में तेल गर्म करने रख दीजियें.

यह नाश्ते की रेसपी भी पढ़ें – सुबह की जलदबाजी में जब कुछ समझ ना आए और कुछ अलग खाने का मन हो तो बनाए ये स्वाद से भरपूर नाश्ता 

अब नमक और मिर्च लगे हुए पनीर के पीसेज लीजिए और एक-एक करके पीसेज को बेसन के बेटर के साथ अच्छे से कोट करके  गर्म तेल में डालते जाइए जितने कढ़ाई में आ जायें. 

यह नाश्ते की रेसपी भी पढ़ें – सिर्फ 10 मिनट में आलू और सूजी से बनाएं बहुत ही टेस्टी नाश्ता कम तेल में

अब मीडियम आंच पर उलटते-पलटते हुए दोनों साइड से क्रिस्पी और गोल्डन होने तक पकोड़ों को फ्राई कर लीजियें.

यह नाश्ते की रेसपी भी पढ़ें – जब कोई सब्जी ना हो तो बनाए झटपट ये खस्ता और करारी चना मसाला पूरी चाय या चटनी के साथ खाएं

इन पकोड़ों को आप सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व कीजिएगा.

Seema

में सीमा एक आम सी गृहिणी हूँ 12 साल की उम्र से ही में अपनी मोम के साथ खाना बनाने में हेल्प करने लगी थी मुझे बहुत अच्छा लगता था उनका खाना बनाने का तरीका उनसे मैंने काफी कुछ सीखा अब वो नहीं हैं इस दुनिया में मुझे भारतीय खाने से एक अलग सा लगाव हैं और मेरी हॉबी भी तरह-तरह के खाना पकाना हैं और में हर तरह के स्वादिष्ट खाने बनाने की पूरी कोशिश करती हूँ जयहिंद बंदे मातरम I Love India. "supertastybreakfastrecipe.com" के जरीए में आप सभी के साथ अपना अनुभव शेयर करना चाहती हूँ उम्मीद करती हूँ यहा आपको वो सारे स्वाद मिलेगें जो आपके दिल को छू जाएगें धन्यबाद.

Leave a Comment