मूंगदाल के पकोड़े तो आपने कई बार बनाए होंगे एक बार इस नये तरीके से तीखे चटपटे कुरकुरे पकोड़े बनाकर देखीए सब खाते रह जाएगें

Moong Dal Pakoda Recipe In Hindi

दोस्तों आज हम शेयर कर रहे हैं मूंगदाल के बहुत ही कुरकुरे टेस्टी पकोड़े बिल्कुल नये तरीके से तो चलिए जानते हैं आज की मूंग दाल पकोड़ा रेसपी के बारे में.

Pakoda Recipe In Hindi Ingredients (सामग्री)

  • 1 कप मूंगदाल (3 घंटे भिगोई हुई)
  • 13 लहसुन की कलियाँ
  • 3 इंच अदरक के टुकड़े
  • 3 साबुत हरी मिर्च
  • 4 टेबल स्पून पानी
  • 2 प्याज लंबे स्लाइस में कटे हुए
  • 1/4 कप बारीक कटा हुआ हरा धनिया पत्ती
  • ½ टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • ½ टीस्पून धनिया पाउडर
  • ½ टीस्पून गर्म मसाला पाउडर
  • 1 टीस्पून जीरा
  • स्वाद के अनुसार नमक
  • पकोड़ों को फ्राई करने के लिए तेल

मूंग दाल पकोड़ा बनाने की विधि (Moong Dal Pakoda Recipe In Hindi)

Moong Dal Pakoda Recipe In Hindi

पकोड़े बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप मूंगदाल को 3 घंटे के लिए भिगोकर रख दीजियें.

यह पकोड़े की रेसपी भी पढ़ें – 3 in 1 पकोड़ा Recipe एक बार नए तरीके से बनाकर देखिए सभी तारीफ करेंगें

3 घंटे बाद अब भिगोई हुई मूंगदाल को छलनी में डालकर इसका पानी निकाल दीजियें.

अब भिगोई हुई मूंगदाल में से आधे से ज्यादा मूंगदाल को मिक्सर जार में डाल दीजिए और बाकि की मूंगदाल को बचा लीजिए जिसका इस्तमाल हम बाद में करेगें.

अब जार में डालियें 13 लहसुन की कलियाँ, 3 इंच अदरक के टुकड़े, 3 साबुत हरी मिर्च बिना ठंडल के और 4 टेबल स्पून पानी और मूंगदाल को मोटा दरदरा पीस लीजियें.

मूंगदाल को दरदरा पीसने के बाद अब इस पेस्ट को एक मिक्सिंग बाउल में डाल दीजिए और साथ में डालियें बाकि की बची हुई साबुत मूंगदाल, 2 प्याज लंबे स्लाइस में कटे हुए, 1/4 कप बारीक कटा हुआ हरा धनिया पत्ती, ½ टीस्पून हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, ½ टीस्पून धनिया पाउडर, ½ टीस्पून गर्म मसाला पाउडर, 1 टीस्पून जीरा, स्वाद के अनुसार नमक और इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

अब इस मूंगदाल के मिश्रण में से थोड़ा सा मिश्रण हाथ में लीजिए और मुट्ठी में दबाते हुए इसे रोल कर लीजिए और फिर हल्का सा दबाकर चपटा कर दीजियें.

यह पकोड़े की रेसपी भी पढ़ें – बारिश के इस मौसम में बनाए बहुत ही टेस्टी कुरकुरे पकौड़े जो सबके होश उड़ा देगें इस नई ट्रिक से

अब इसी तरीके से मिश्रण से सारे पीसेज बनाकर तैयार कर लीजियें.

अब पकोड़ों को फ्राई करने के लिए कढ़ाई में तेल गर्म कर लीजियें.

तेल गर्म होने के बाद एक-एक करके पीसेज को तेल में डालते जाइए जितने कढ़ाई में आ जायें.

अब मीडियम आंच पर उलटते-पलटते हुए दोनों साइड से क्रिस्पी और गोल्डन होने तक पकोड़ों को फ्राई कर लीजियें.

मूंगदाल के कुरकुरे टेस्टी पकोड़े बनकर तैयार हैं आप इन पकोड़ों को हरी चटनी और सॉस के साथ सर्व करें.

Leave a Comment