समोसा कचोरी पकौड़ी सब भूल जाएंगे जब गेहूं के आटे से ये सुपर टेस्टी नाश्ता बनाएंगे

Gehu Ke Aate Ka Nashta Recipe In Hindi

दोस्तों आज हम शेयर कर रहे हैं आलू और आटे का झटपट बनने बाला बहुत ही टेस्टी नाश्ते की रेसपी इसे बनाना बहुत आसान हैं ये नाश्ता ऊपर से क्रिस्पी अंदर से एकदम सॉफ्ट होते हैं और खाने में समोसा कचोरी पकौड़ी से भी ज्यादा टेस्टी लगते हैं तो चलिए जानते हैं गेहूं के आटे का चटपटा नाश्ता कैसे बनाएं.

Gehu Ke Aate Ka Nashta Ingredients

  • 3 मीडियम साइज़ के उबले आलू
  • 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • ½ टेबलस्पून जीरा
  • ½ टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • ½ टेबलस्पून गर्म मसाला पाउडर
  • 1/4 टेबलस्पून काली मिर्च पाउडर
  • 2 चुटकी हींग
  • 1 टेबल स्पून चाट मसाला पाउडर
  • ½ टीस्पून नमक
  • 1 कप गेहूं का गूँदा हुआ आटा
  • नाश्ता फ्राई करने के लिए तेल

घोल तैयार करने के लिए सामग्री

  • 4 टेबलस्पून मैदा
  • 1/4 टीस्पून नमक
  • घोल बनाने के लिए पानी
  • 1 टेबलस्पून कसूरी मेथी
  • 1 टेबलस्पून कुटी हुई लाल मिर्च
  • 2 टेबलस्पून सफेद तिल

Gehu Ke Aate Ka Nashta (नाश्ता बनाने की विधि)

Gehu Ke Aate Ka Nashta Recipe In Hindi

इस नाश्ते को बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में 3 मीडियम साइज़ के उबले आलू को कद्दूकस कर लीजियें.

यह नाश्ते की रेसपी भी पढ़ें – जब रोटी सब्जी बनाने का मन ना करे तो 5 मिनट में गेहूं के आटे से ये बना ले

आलू कद्दूकस करने के बाद इसमें डालियें 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च, ½ टेबलस्पून जीरा, ½ टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर, ½ टेबलस्पून गर्म मसाला पाउडर, 1/4 टेबलस्पून काली मिर्च पाउडर, 2 चुटकी हींग, 1 टेबल स्पून चाट मसाला पाउडर, ½ टीस्पून नमक और इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

अब इस आलू के मसालें को साइड में रख दीजियें.

अब एक बाउल लीजिए और इसमें डालियें 4 टेबलस्पून मैदा, 1/4 टीस्पून नमक और इन दोनों को अच्छे से मिला दीजियें.

मैदा और नमक को मिलाने के बाद फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालियें और एक पतला घोल बनाकर तैयार कर लीजियें.

घोल तैयार करने के बाद फिर इसमें डालियें 1 टेबलस्पून कसूरी मेथी, 1 टेबलस्पून कुटी हुई लाल मिर्च, 2 टेबलस्पून सफेद तिल और मसालों को घोल के साथ अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

अब 1 कप गेहूं का गूँदा हुआ आटा लीजिए और आटे को सबसे पहले चिकना कर लीजिए और फिर पूरे आटे की एक बड़ी सी लोई बनाकर तैयार कर लीजियें.

यह नाश्ते की रेसपी भी पढ़ें – एक कप गेहूं के आटे से बनाएं इतना टेस्टी नाश्ता की सभी पूछेंगे इतना जल्दी कैसे बनाया

अब लोई को सूखे आटे में लपेट कर एक बड़ी सी रोटी बेल लीजिए और इसे रोटी से थोड़ा मोटा बेलना हैं.

रोटी बेलते समय बीच-बीच में रोटी के ऊपर सूखा आटा डालते जाइएगा जिससे की रोटी बेलते समय चिपके नहीं.

रोटी बेलने के बाद अब एक छोटी कटोरी ले लीजिए और कटोरी को रोटी के ऊपर रख कर छोटी-छोटी पूरी कट कर लीजियें.

पूरी कट करने के बाद अब आलू का मसाला लीजिए और 1-1 टेबलस्पून मसाला पूरीयों के ऊपर रखते जाइए.

अब एक पूरी लीजिए और पूरी को किनारों से उठाते हुए सभी तरफ से इकट्ठा करके बीच में दबा दीजिए और फिर हथेली के ऊपर रख कर चपटा कर दीजिए जैसे हम कचोरी बनाते हैं ठीक उसी तरह से इनको शेप देना हैं अब इसी तरीके से सारे नाश्ते के पीसेज बनाकर तैयार कर लीजियें.

अब नाश्ते को फ्राई करने के लिए एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रख दीजियें.

अब मैदा का घोल लीजिए और एक-एक करके नाश्ते के पीसेज को घोल में डीप करके गर्म तेल में डालते जाइए जितने पैन में आ जायें.

अब मीडियम आंच पर उलटते-पलटते हुए नाश्ते को दोनों साइड से गोल्डन और क्रिस्पी होने तक फ्राई कर लीजियें.

फ्राई करने के बाद अब नाश्ते को एक प्लेट में निकाल लीजिए और बाकि के बचे हुए नाश्ते को फ्राई कर लीजियें.

यह नाश्ते की रेसपी भी पढ़ें – 5 मिनट में बनाएं गेहूं के आटे का इतना कुरकुरा व चटपटा नाश्ता की मेहमान भी पूछेंगे कैसे बनाया

गेहूं के आटे का सुपर टेस्टी नाश्ता बनकर तैयार हैं आप इस नाश्ते को सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व कीजिएगा.

Leave a Comment