गेहूं के आटे से आचारी मसाला पूरी ऐसे बनाएंगे तो दालपुरी कचोरी खाना भूल जाएंगे | Aate Ki Achari Masala Puri Recipe In Hindi

Aate Ki Achari Masala Puri Recipe In Hindi

दोस्तों आज हम शेयर कर रहे हैं बिल्कुल नये तरीके से बनी और खाने में बहुत ही टेस्टी आचारी मसाला पूरी की रेसपी जिसे बनाकर आप सफर में भी ले जा सकते हैं और बिना सब्जी, अचार के भी खा सकते हैं तो चलिए जानते हैं आज की आचारी मसाला पूरी बनाने की विधि के बारे में.

Masala Puri Recipe In Hindi Ingredients (सामग्री)

  • 1 टेबल स्पून साबुत धनिया
  • ½ टेबलस्पून जीरा
  • 1 टेबलस्पून सौंफ
  • 1/4 टेबल स्पून मेथी दाना
  • ½ टेबलस्पून काली सरसों
  • 2 सुखी लाल मिर्च
  • 5 लहसुन की कलियाँ
  • 1.5 कप गेहूं का आटा
  • ½ टीस्पून नमक
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • ½ टीस्पून अजवाइन क्रश करी हुई
  • 1/4 टेबल स्पून कलौंजी
  • 1 टेबलस्पून सरसों का तेल
  • ½ टीस्पून अमचूर पाउडर
  • थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • पूरी फ्राई करने के लिए तेल

आचारी मसाला पूरी बनाने की विधि (Aate Ki Achari Masala Puri Recipe In Hindi)

Aate Ki Achari Masala Puri Recipe In Hindi

आचारी मसाला पूरी बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार लीजियें.

यह नाश्ते की रेसपी भी पढ़ें – सिर्फ 10 मिनट में आलू और सूजी से बनाएं बहुत ही टेस्टी नाश्ता कम तेल में

अब मिक्सर जार में डालियें 1 टेबल स्पून साबुत धनिया, ½ टेबलस्पून जीरा, 1 टेबलस्पून सौंफ, 1/4 टेबल स्पून मेथी दाना, ½ टेबलस्पून काली सरसों, 2 सुखी लाल मिर्च, 5 लहसुन की कलियाँ और अब इन सभी चीजों को दरदरा पीस लीजियें.

अब एक मिक्सिंग बाउल लीजिए और उसमें डालियें 1.5 कप गेहूं का आटा, ½ टीस्पून नमक, 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर, ½ टीस्पून अजवाइन क्रश करी हुई, 1/4 टेबल स्पून कलौंजी और अब इन सभी चीजों को आटे के साथ अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

अब एक तड़का पैन लीजिए और उसमें डालियें 1 टेबलस्पून सरसों का तेल और तेल को अच्छे से गर्म कर लीजियें.

तेल गर्म होने के बाद अब गैस बंद कर दीजिए और तड़का पैन में डालियें दरदरे पीसे हुए मसालें और चम्मच की मदद से चलाते हुए मसालों को तेल के साथ अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

मसालों को तेल के साथ मिक्स करने के बाद अब इनको आटे बाले बाउल में डाल दीजिए और साथ में डालियें ½ टीस्पून अमचूर पाउडर, थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया और अब इन मसालों को आटे के साथ अच्छे से रगड़ते हुए मिक्स कर लीजियें.

यह नाश्ते की रेसपी भी पढ़ें – जब कभी रोटी सब्जी बनाने का मन ना हो तो बनाए ये स्वादिष्ट नाश्ता जो सभी का मन जीत ले

मसालों को आटे के साथ मिक्स करने के बाद अब थोड़ा-थोड़ा पानी के साथ आटा गूँद लें और इस आटे को हमें रोटी के आटे से थोड़ा सख्त गूँदना हैं.

आटा गूँदने के बाद अब हाथों की मदद से आटे को दबाते हुए रोल कर लीजिए और रोल करने के बाद आटे में से नींबू के बराबर की लोइयाँ तोड़ लीजियें.

अब एक-एक लोई को हाथों में लेकर मसलते हुए इनके पेड़े बना लीजियें.

सारी लोई के पेड़े बनाने के बनाने के बाद अब इनके ऊपर हल्का सा सरसों का तेल छिड़क दीजिए और इनको मिला दीजिए जिससे की लोइयाँ सूखे नहीं.

यह नाश्ते की रेसपी भी पढ़ें – कच्चे पोहे से 15 मिनट में बनाएं हल्का-फुल्का Summer Special टेस्टी नाश्ता

अब पूरी फ्राई करने के लिए तेज आंच पर कढ़ाई में तेल गर्म करने के लिए रख दीजियें.

अब चकला बेलन की मदद से एक-एक करके पूरी बेल लीजिए और पूरी को हमें थोड़ा मोटा बेलना हैं जिससे की पूरी खस्ता और करारी बनेगी.

तेल गर्म होने के बाद अब तेज आंच पर ही एक-एक करके बेली हुई पूरी को गर्म तेल में डालते जाइए जितनी कढ़ाई में आ जायें.

अब जैसे ही पूरी तैर कर ऊपर आ जाए फिर गैस की आंच मीडियम कर दीजिएगा और पलटे की मदद से पूरियों को दबा दीजिएगा और उलटते-पलटते हुए पूरी को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लीजिएगा.

पूरी फ्राई करने के बाद अब इनको एक प्लेट में निकाल लीजिएगा और बाकि की पूरी को आप इसी तरीके से फ्राई कर लीजिएगा.

यह नाश्ते की रेसपी भी पढ़ें – सुबह की जलदबाजी में जब कुछ समझ ना आए और कुछ अलग खाने का मन हो तो बनाए ये स्वाद से भरपूर नाश्ता 

गरमा-गर्म टेस्टी आचारी मसाला पूरी बनकर तैयार हैं आप इन पूरी को बनाकर एक बार जरूर ट्राई करिएगा.

Leave a Comment