अगर कुछ नया अलग खाने का मन हो तो ½ कप दलिया से बनाएं बिना झंझट कुरकुरा टेस्टी चटपटा नाश्ता | Easy Breakfast Recipe

Easy Healthy Breakfast Recipe In Hindi

दोस्तों आज हम शेयर कर रहे हैं दलिया से बना बहुत ही हेल्दी और टेस्टी नाश्ता जो कम समय में झटपट बनकर तैयार हो जाता हैं और खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगता हैं तो चलिए जानते हैं इस Healthy Breakfast Recipe के बारे में.

Healthy Breakfast Recipe In Hindi Ingredients (सामग्री)

  • ½ कप दलिया
  • 1 हरी मिर्च
  • 1 इंच अदरक टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टेबल स्पून दही
  • 3 टीस्पून पानी
  • 1 टमाटर बारीक कटा हुआ
  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  • 1 शिमला मिर्च कद्दूकस किया हुआ
  • थोड़ी सी लोकी बारीक कटी हुई
  • थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • 1 खीरा कद्दूकस किया हुआ
  • 1 टीस्पून ऑरिगेनो
  • ½ टीस्पून कुटी हुई लाल मिर्च
  • ½ टीस्पून गर्म मसाला पाउडर
  • 1 टेबल स्पून सूजी
  • 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
  • स्वाद के अनुसार नमक
  • सेलों फ्राई करने के लिए तेल

How To Make Easy Breakfast Recipe (नाश्ता बनाने की विधि)

Easy Healthy Breakfast Recipe In Hindi

इस नाश्ते को बनाने के लिए सबसे पहले ½ कप दलिया लीजिए और इसे 2-3 बार पानी से अच्छे से धो लीजियें.

यह नाश्ते की रेसपी भी पढ़ें – जब रोटी सब्जी बनाने का मन ना करे तो 5 मिनट में गेहूं के आटे से ये नाश्ता बना ले

इसके बाद दलिया को 1 घंटे के लिए साफ पानी में भिगो दें ताकि दलिया अच्छे से फूल जायें.

1 घंटे बाद दलिया को छलनी में डालकर इसका पानी निकाल दें.

अब एक मिक्सर जार लीजिए और इसमें डालियें भीगा हुआ दलिया, 1 हरी मिर्च, 1 इंच अदरक टुकड़ों में कटा हुआ, 1 टेबल स्पून दही, 3 टीस्पून पानी और इन सभी चीजों को एकदम बारीक पीस लीजियें.

अब इस दलिया के पेस्ट को एक मिक्सिंग बाउल में डाल दीजिए और साथ में डालियें 1 टमाटर बारीक कटा हुआ, 1 प्याज बारीक कटा हुआ, 1 शिमला मिर्च कद्दूकस किया हुआ, थोड़ी सी लोकी बारीक कटी हुई, थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया, 1 खीरा कद्दूकस किया हुआ, 1 टीस्पून ऑरिगेनो, ½ टीस्पून कुटी हुई लाल मिर्च, ½ टीस्पून गर्म मसाला पाउडर, 1 टेबल स्पून सूजी, 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा, स्वाद के अनुसार नमक और इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

इस बेटर को हमें गाढ़ा रखना हैं जैसे इडली डोसा का बेटर होता हैं.

अब नाश्ते को सेलों फ्राई करने के लिए पैन में तेल डाल कर गर्म कर लीजियें.

अब एक-एक कलछी भरकर बेटर गर्म तेल में डाल दीजिए थोड़ी-थोड़ी दूरी पर जितना पैन में आ जाए और बेटर डालने के बाद इनको थोड़ा फैला लीजिएगा.

अब गैस की आंच मीडियम कर दीजिए और नाश्ते को एक साइड से हल्का सिकने दीजियें.

हल्का सिकने के बाद अब नाश्ते के ऊपर थोड़ा गर्म तेल डाल दीजिए ताकि ऊपर से नाश्ता अच्छे से पक जायें.

जब नाश्ता एक साइड से गोल्डन हो जाए फिर इसे दूसरी तरफ पलट दीजिए और इसी तरह उलटते-पलटते हुए नाश्ते को दोनों साइड से गोल्डन और क्रिस्पी होने तक सेक लीजियें.

नाश्ता अच्छे से सिकने के बाद अब इसे एक प्लेट में निकाल लीजिए और बाकि के बचे नाश्ते को इसी तरह सेक लीजियें.

यह नाश्ते की रेसपी भी पढ़ें – सूजी से 10 मिनट में बनाएं इतना कुरकुरा टेस्टी नाश्ता की मेहमान भी पूछेंगे कैसे बनाया

गरमा-गर्म नाश्ते को आप सॉस और हरे धनिये की चटनी के साथ सर्व करें.

Leave a Comment